आज सुबह तड़के द्वारका के एक 5 स्टार होटल में आग लगने की ख़बर सामने आई है. ये वही होटल है, जहां झारखंड क्रिकेट टीम अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ रुकी हुई है. मामला सुबह का है, जब टीम के सारे खिलाड़ी मैच से पहले ब्रेकफ़ास्ट कर रहे थे.

कप्तान धोनी के साथ बाकी खिलाड़ी होटल से सही सलामत निकाल लिए गए. लेकिन आग लगने की वजह से खिलाड़ियों के किट होटल में ही रह गए. इस कारण 17 मार्च यानी कि आज बंगाल के खिलाफ़ होने वाले विजय हज़ारे ट्राफ़ी के सेमीफ़ाइनल मैच को Postpone कर दिया गया.

ये मैच गुरुग्राम के पालम एयर फ़ोर्स मैदान पर होना था, लेकिन अब इस मैच की जगह बदल कर फिरोज़शाह कोटला कर दी गई है. इस बात का फ़ैसला मैच रेफ़री संजय वर्मा ने किया.
टीम के कोच राजीव कुमार ने बताया कि ‘टीम इस आग की वजह से काफ़ी डर गई थी. हमें SOS बेसिस पर बाहर निकाला गया था. खिलाड़ियों के किट होटल के अंदर रह गए, लेकिन कुछ देर बाद सारे समान को भी बाहर निकाला गया’.

दोनों टीम मैच के लिए मैदान पर पहुंच गई थीं, लेकिन झारखंड के खिलाड़ि इस हादसे से इतने डर गए थे कि वो मैच खेलने की स्थिती में नहीं दिख रहे थे. इस कारण मैच रेफ़री ने खिलाड़ियों को एक दिन का वक़्त दे दिया.
ITC Welcome ग्रुप के इस होटल में झारखंड टीम के साथ-साथ करीब 550 और लोग ठहरे हुए थे. हालांकि, किसी के भी हताहत या घायल होने की ख़बर नहीं आई है.

पुलिस और होटल स्टाफ़ मिल कर इस आग की वजह की जांच कर रहे हैं. आग लगने का अलार्म सुबह 6:30 के करीब बजा था, जिसके बाद गेस्ट और स्टाफ़ को होटल से बाहर निकाला गया था.