भारतीय सेना में महिलाओं के पहले बैच को मार्च 2021 में पोस्टिंग मिल जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, दिसंबर से इन सिपाहियों की 61 हफ़्तों की ट्रेनिंग शुरू होगी.


महिला सिपाहियों को कॉर्प्स ऑफ़ मिलिट्री पुलिस में कमीशन दिया जाएगा.  

India.com

सेना के वरिष्ठ अधिकारी के शब्दों में,


‘ट्रेनिंग पीरियड पुरुष सिपाहियों की तरह ही है. हर बैच में सिपाहियों की संख्या भी एक समान ही होगी.’  

सेना अधिकारी ने ये भी बताया कि कॉर्प्स ऑफ़ मिलिट्री पुलिस में 1700 महिला कॉर्प्स होंगे. बीते हफ़्ते कॉर्प्स ऑफ़ मिलिट्री पुलिस के कर्नल कमांडेंट, लेफ़्टिनेंट जनरल अश्विनी कुमार ने ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर की पोस्ट के लिए लेफ़्टनेंट कर्नल नंदिनी का इंटरव्यू लिया था.


कॉर्प्स ऑफ़ मिलिट्री पुलिस में महिला सिपाहियों को कैंटोनमेंट और Army Establishments में ड्यूटी मिलेगी. राज्य और केन्द्र सरकार की पुलिस के साथ वे मिलकर काम करेंगी. महिला सिपाही अपराधों की जांच भी करेंगी.  

Indian Express

फ़िलहाल सेना में महिलाएं सिर्फ़ इंजीनियरिंग, मेडिकल, लीगल, सिग्नल्स और एजुकेशनल विंग्स में ही काम कर रही हैं.