प्रदूषण से हम इंसानों ने धरती को बर्बादी की ओर ढकेल दिया है. पृथ्वी का प्रदूषण स्तर और तापमान बढ़ता ही जा रहा है.

Non-Renewable Sources of Energy जैसे की कोयला, पेट्रोलियम आदि का ज़रूरत और आवश्यकता से अधिक प्रयोग किया जा रहा है.

मगर SpiceJet और 500 परिवारों ने मिलकर इस Energy की ख़पत का तोड़ निकाल लिया है. बीते सोमवार को SpiceJet की Biofuel से चलने वाले 72-Seater Jet Aricraft का सफ़ल परीक्षण कर लिया गया है. इस फ़्लाइट ने देहरादून से दिल्ली तक की दूरी तय की.

इससे पहले SpiceJet Bombardier Q400 Turboprop Aircraft ने Biofuel के ज़रिए ही देहरादून से दिल्ली तक की उड़ान भरी और ये परीक्षण भी सफ़ल रहा.

ये Biofuel खेती के बचे हुए हिस्से, न खाने लायक तेलों और कुछ इंडस्ट्रीयल वेस्ट से बनाया गया था. अगर ये परिक्षण पूरी तरह से सफ़ल और सुरक्षित साबित हो गया, तो भविष्य में हवाई-यात्रा काफ़ी सस्ती होगी.

प्रदूषण से धरती को बचाने का ये एक अचूक उपाय है.

Source: Scoop Whoop