WWE विश्व भर में प्रसिद्ध है, भारत में भी इसे लेकर काफ़ी क्रेज़ है. वो बात और है कि इसमें भारतीयों के नाम ज़्यादा सुनने को नहीं मिलते. अब तक ग्रेट खली और जिंदर महल जैसे चंद खिलाड़ी ही यहां तक पहुंच पाए हैं. अब इस लिस्ट में एक महिला का नाम भी शामिल हो गया है. हरियाणा की कविता देवी इसमें हिस्सा लेने वाली पहली महिला बन गयी हैं.

ग्रेट खली से Wrestling के गुर सीख चुकी कविता, Hard KD, Tessa Blanchard, Abbey Laith, Taynara Conti और Alpha Female के साथ इस इवेंट के लिए चुनी गयी हैं. इससे पहले कविता ने WWE Dubai Tryout में हिस्सा लिया था. अब वो जुलाई 13-14 को होने वाले इवेंट में हिस्सा लेने वाली हैं.

दक्षिण एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता रह चुकी कविता देवी को ‘माई यंग क्लासिक’ के लिये चुना गया है, जो महिलाओं का पहला WWE टूनार्मेंट है.

कविता ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं पहली बार WWE महिला टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हूं. मैं भारतीय महिलाओं को अपने प्रदर्शन से प्रेरित करने का प्रयास करूंगी और इस मंच का उपयोग देश को गौरवान्वित करने के लिये करूंगी.

हम कविता को इस सफ़लता के लिए बधाई और आने वाले टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं देते हैं.