दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में कोविड 19 से एक नर्स की मौत के बाद उसके सहकर्मियों ने अस्पताल प्रशासन पर बेहद संगीन आरोप लगाये हैं. अम्बिका के सहकर्मियों का कहना है कि जहां डॉक्टर्स को नये PPE किट्स दिये गये, वहीं नर्सों से इस्तेमाल किए जा चुकी PPE किट्स ही पहनने को कहा गया.
अम्बिका के 10 सहकर्मियों और उनके बेटे से बात-चीत में The Indian Express को ये बात पता चली.
कालरा अस्पताल के मालिक, डॉ. आर.एन.कालरा ने सभी आरोपों से इंकार किया है.
मेरे पास अब तक कोई शिकायत नहीं आई है. अगर आरोपों में सच्चाई मिलती है तो मैं जांच करके कड़ी कार्रवाई करूंगा.
-डॉ. आर.एन.कालरा
कालरा अस्पताल की एक नर्स ने ये भी बताया कि लगभग एक हफ़्ते पहले, ‘नये PPE और मास्क’ को लेकर कालरा अस्पताल के नर्सिंग इन्चार्ज से अम्बिका की बहस हुई. अम्बिका की दोस्त और सहकर्मी का कहना है कि वो 18 मई तक काम कर रही थी, उन्होंने मॉर्निंग शिफ़्ट की, बीमार महसूस करने की वजह से उन्होंने नाईट शिफ़्ट नहीं की. 19 मई को भी उनकी तबियत ठीक नहीं थी और 21 मई को उन्हें लेने में दिक्कत की शिकायत के साथ सफ़दरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया. 24 मई को उनकी मौत हो गई.
दिल्ली में अम्बिका अपनी बेटी के साथ रहती थीं, उनका बेटा केरल में रहता था और पति मलेशिया में. अम्बिका के बेटे ने The Indian Express से बातचीत में कहा,
बीते सोमवार को केरल के सांसद Anto Antony ने अम्बिका की मृत्यु पर प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री, केजरीवाल को पत्र लिखा. ख़त में सांसद ने अम्बिका के परिवार को 50 लाख का इंश्योरेंस देने की बात लिखी और प्राइवेट अस्पताल में प्रोटेक्टिव गियर और N95 मास्क न देने की बात भी लिखी.
कालरा अस्पताल में काम कर रहे सीनियर नर्स ने बताया कि उनमें से बहुतों ने काम पर न जाने का फैसला किया है.
आज अम्बिका कल को मैं. मैंने अम्बिका की मौत के बाद से काम पर रिपोर्ट नहीं किया है. हमारे पड़ोसियों को उनके पास नर्स का रहना भी खटक रहा है.
-अम्बिका की सहकर्मी
इस नर्स ने भी आरोप लगाया है कि बीते 2 महीने से वे इस्तेमाल किए हुए PPE को ही दोबारा इस्तेमाल कर रहे थे. नर्स ने ये भी कहा कि उनमें से कुछ ने PPE का इस्तेमाल ही बंद कर दिया था.
भारत कोविड प्रभावित देशों में विश्व में 10वें नंबर पर पहुंच गया है. ऐसे में इस तरह की लापरवाही कई प्रश्न खड़े करती है.