आज तक आपने पुलिस को जीप में, बाइक पर या कभी घोड़े पर गश्त लगाते देखा होगा. लेकिन अब पुलिस वालों की सवारी Segways पर होगी. Segways दोपहिया गाड़ी जैसा होता है, जिसे कम दूरी तय करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. ये बाइक या स्कूटर जितना बड़ा नहीं होता, बल्कि छोटा सा होता है. विदेशों में इसका इस्तेमाल मॉल में या बड़े आॅफ़िसों में होता है.

ये पहली बार होगा जो पुडुचेरी पुलिस समुद्रीय तट पर गश्त लगाने के लिए इसका इस्तेमाल करेगी.

डीजीपी सुनील कुमार गौतम ने एक समारोह में इसका ऐलान किया और बताया कि अभी उनके पास कुछ चार Segways हैं. इनमें से दो विभाग ने खरीदे हैं और उन्हें डोनेशन से मिले हैं.
ADVERTISEMENT

Segways चलाना आम बात नहीं है, इसे चलाने के लिए शरीर में संतुलन की खास ज़रूरत होती है. दो पुलिसकर्मी इस समारोह के दौरान Segways चलाते वक़्त भिड़ भी गए.