भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन ‘तेजस एक्सप्रेस’ भारतीय रेल इतिहास की पहली ऐसी ट्रेन बन गयी है. जिसकी लेट-लतीफ़ी के चलते IRCTC को करीब 1.62 लाख रुपये का हर्जाना भरना पड़ रहा है. 

jagran

हमें ऐसी घटनाएं अक्सर जापान, अमेरिका और फ़िनलैंड जैसे देशों में ही देखने को मिलती थीं. लेकिन भारत में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को किराया भाड़ा रिफ़ंड मिलने जा रहा है. 

दरअसल, बीते 19 अक्टूबर को दिल्ली से लखनऊ चलने वाली ‘तेजस एक्सप्रेस’ के 3 घंटे से भी अधिक समय की देरी से चलने के कारण अब IRCTC को करीब 1.62 लाख रुपये का हर्जाना भरना पड़ रहा है. रेलवे के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब रेलवे बीमा कंपनियों के ज़रिए अपने 950 यात्रियों को मुआवज़ा देगी.   

economictimes

बीते सोमवार यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों को सूचित किया कि ‘तेजस एक्सप्रेस’ लखनऊ से सुबह 6.10 बजे चलने के बजाय सुबह करीब 9.55 बजे चली थी. जबकि नई दिल्ली दोपहर 12.25 बजे पहुंचने के बजाय करीब 3.40 बजे पहुंची थी. इसके बाद ये ट्रेन नई दिल्ली से लखनऊ के लिए दोपहर 3.35 बजे के बजाय शाम 5.30 बजे रवाना हुई थी. जबकि ट्रेन लखनऊ रात 10.05 बजे के बजाय देर रात 11.30 बजे पहुंची थी. 

economictimes

इस दौरान यात्रियों को हुई देरी के चलते लखनऊ से दिल्ली जाने वाले सभी 450 यात्रियों को 250-250 रुपए का मुआवज़ा मिलेगा. जबकि दिल्ली से लखनऊ जाने वाले 500 यात्रियों को 100-100 रुपये दिए जाएंगे.   

economictimes

इस दौरान रेलवे अधिकारी ने बताया कि यात्री मुआवज़े की राशि बीमा कंपनी की ओर से दिए गए लिंक के ज़रिए हासिल कर सकते हैं. ये लिंक ‘तेजस एक्सप्रेस’ के हर टिकट पर दर्ज़ होता है. 

amarujala

दरअसल, IRCTC अधिक से अधिक लोगों को आकर्षित करने के लिए ‘तेजस एक्सप्रेस’ में यात्रियों को बेहतरीन बीमा सुविधाएं दे रही है. इस दौरान ‘तेजस एक्सप्रेस’ प्रत्येक यात्री को 25-25 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी दे रही है. साथ ही यदि यात्रा के दौरान यात्री के घर में चोरी हो जाती है तो उसके लिए भी 1 लाख रुपये का कवर दिया जायेगा.