केरल में बाढ़ के कहर ने सभी की ज़िन्दगी अस्त-व्यस्त कर दी है. बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं और अलग-अलग तरीकों से राहत कार्य में हाथ बंटा रहे हैं.
इसी सब के बीच Tanur के 32 वर्षीय मछुआरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर किया जा रहा है. Jaisal K.P जो Malappuram Trauma Care Unit के Volunteer हैं और बाढ़-पीड़ित क्षेत्रों में राहत कार्य करते हैं. Vengara ज़िले के पास Muthalamadu में राहत कार्य के दौरान ही उनका एक वीडियो लिया गया. Jaisal, तीन महिलाओं को बचाने के लिए झुक गए ताकि महिलाएं उनका इस्तेमाल सीढ़ी की तरह कर Boat तक पहुंच सकें.
Jaisal, Chettipadi में Sadham Beach के पास एक कमरे के घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं और 2002 से ही बाढ़ राहत कार्य में सहायता करते हैं.
Jaisal ने TOI को बताया,
वीडियो इतना वायरल हो गया है कि मैं फ़ोन रख ही नहीं पा रहा हूं. राहत कार्य करना तो समाज के प्रति मेरा फ़र्ज़ है.
Jaisal के इस जज़्बे को सलाम.