हॉलीवुड फ़िल्मों में आपने टाइम मशीन के बारे में देखा होगा, जिसके ज़रिये इंसान वर्तमान से भविष्य की तरफ़ या भूतकाल की ओर जा सकता है. हालांकि वैज्ञानिक भी वर्षों से ऐसी मशीन की खोज में जुटे हुए हैं, जिसके ज़रिये इस नामुमकिन सी कोशिश को मुमकिन किया जा सके. ख़ैर ऐसी मशीन कब बनेगी ये तो कोई नहीं जानता, पर किसी टाइम मशीन की मदद के बिना एक फ़्लाइट वर्तमान से भूतकाल की तरफ़ पहुंच गई.
सुनने में ये बड़ा ही चौंकाने वाला किस्सा लगता है, पर ऐसा हक़ीक़त में हुआ है. ख़बरों के मुताबिक हवाईयन एयरलाइन्स की फ़्लाइट 446 को होनोलुलु से 31 दिसंबर की रात 11 बज कर 55 मिनट पर ऑकलैंड के लिए उड़ान भरना था, पर ये फ़्लाइट अपने समय से 10 मिनट देर हो गई. आख़िरकार 1 जनवरी 2018 को इसने रात 12:05 पर उड़ान भरी और 8 घंटे के सफ़र के बाद सुबह 10:16 मिनट पर ऑकलैंड पहुंची, पर जिस वक़्त फ़्लाइट ऑकलैंड पहुंची उस समय वहां की तारीख 31 दिसम्बर 2017 ही थी. दरअसल ऐसा इंटरनेशनल डेट लाइन की वजह से हुआ है, जिसके मुताबिक ऑकलैंड का समय होनोलुलु से 23 घंटे पीछे है.
ट्रांसपोर्टेशन रिपोर्टर Sam Sweeney ने जैसे ही इस किस्से को देखा उन्होंने तुरंत ही इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया.
Because of an unexpected delay, Hawaiian Airlines flight 446 took off in 2018 and will land in 2017. #timetravel pic.twitter.com/A5vesXmjqq
— Sam Sweeney (@SweeneyABC) December 31, 2017
Sam Sweeney द्वारा इस ख़बर को शेयर करते ही लोग भी इस मुद्दे को लेकर प्रतिक्रिया देने लगे.
— Tom Molloy (@tmolloy_12) December 31, 2017
— Justin Drawbaugh (@jdraw8) December 31, 2017
— Chris Chan (@tchrischan) December 31, 2017
— Loco Goose 🇹🇹🇧🇧 (@CrazyGoose) December 31, 2017
Bring back lotto numbers!
— John Rambo (@JohnJ2427) December 31, 2017
so i can make two resolution lists for 2018🤔
— Aceix Smart (@the_aceix) January 1, 2018
That happens every time a plane crosses the current midnight line – think of it as the border between the kingdoms of 2017 and 2018 – in the wrong direction on New Year’s. In other words, it happens a lot. Still seems to surprise a lot of people every year.
— Anna Wallenstam (@WALLSTAM) December 31, 2017
ख़ैर ऐसी घटनाएं हमारे आस-पास अकसर ही होती रहती हैं, बस ज़रूरत है कि हम उन पर आंखें खोल कर ध्यान दें. अगर आपके पास ही कोई ऐसा ही मज़ेदार किस्सा है, तो हमसे शेयर करना न भूलें. क्या पता आप भी घर बैठे सुर्ख़ियों में आ जाएं!