इंसान को वो चीज़ें बेहद प्यारी होती हैं, जो उनके ख़ास पलों से जुड़ी होती हैं. लेकिन अगर वो चीज़ गलती से आपके पास से चली जाए, तो इससे बड़ा दुख कोई नहीं हो सकता. और उस खोई हुई चीज़ को दोबारा पाकर जो ख़ुशी होती है वो शब्दों में बयां नहीं की जा सकती. ऐसा ही हुआ है अमेरिका के न्यूजर्सी शहर में. पौला स्टैनटन नाम की महिला को 9 साल बाद अपनी खोई हुई गोल्ड रिंग वापिस मिली है. दरअसल, पौला स्टैनटन ने अपनी शादी की 20वीं सालगिरह पर अपनी वेडिंग एनिवर्सिरी रिंग गलती से फ्लश कर दी थी. पौला उस समय बाथरूम की सफ़ाई कर रही थी लेकिन गलती से उन्होंने अपनी रिंग को ही फ्लश कर दिया था.

Associated Press

हाल ही में पौला को वो रिंग उनके घर से लगभग 400 मीटर दूर मिली. जहां सरकारी मेंटेनेंस का काम चल रहा था. टेड गोगोल जो कि साइट पर काम कर रहे थे, उन्हें एक गड्ढे में चमकती हुई चीज़ दिखी. बाद में जब उन्होंने उस चीज़ को निकाला तो वो एक गोल्ड रिंग निकली. पौला ने कहा कि वो उस रिंग को हमेशा पहनेंगी.