अर्जेंटिना के फ़ुटबॉल लेजेंड डिएगो माराडोना की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई है. वे 60 वर्ष के थे.  

Times of India

Live Mint की रिपोर्ट के मुताबिक़, माराडोना का Subdural Hematoma का इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया था. एक Membrane और Brain के बीच खून जम जाने को Subdural Hematoma कहते हैं. 

माराडोना को बहुत से लोग फ़ुटबॉल का भगवान मानते हैं. उन्होंने Boca Juniors, Napoli और Barcelona समेत कई क्लब्स के लिए खेला था. 

Wikipedia

1986 के वर्ल्ड कप में माराडोना के ‘हैंड ऑफ़ गॉड’ गोल की वजह से इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वैसे तो रिप्ले में ये दिखाई दिया था कि माराडोना ने बॉल पर सिर के जगह हाथ लगाया था लेकिन रेफ़्री से वो मिस हो गया था.  

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शोक जताया-