नोएडा स्थित पाथवेज़ स्कूल के छात्रों की एक हैरान कर देने वाली हरकत सामने आई है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल के चार लड़के वॉशरूम में खड़े हैं और उनमें से एक छात्र अपने दूसरे सहपाठी को पहले थप्पड़ मारता है, फिर दोबारा थप्पड़ मारने के लिए ट्रॉय करता है और दूसरी बार में उसने डरे-सहमे छात्र को इतनी ज़ोर का थप्पड़ लगाया कि उसके कान के पर्दे ही फट गए.

बताया जा रहा है कि इन छात्रों ने ऐसा सिर्फ़ इसलिए किया, क्योंकि वो ये वीडियो Snapchat पर अपलोड करके पॉपुलर होना चाहते थे. स्कूली छात्रों द्वारा की गई इस शर्मनाक हरकत के बाद, सहपाठी को थप्पड़ मारने वाले छात्र को स्कूल से एक महीने के लिए निलंबित कर दिया है, वहीं वीडियों में नज़र आ रहे उनके अन्य दो सहयोगियों को दो-दो हफ़्तों के लिए स्कूल न आने की सज़ा सुनाई है.

वहीं मामले पर पाथवेज़ स्कूल की तरफ़ से बयान ज़ारी करते हुए कहा गया कि ‘ये घटना काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण है और घटना को छात्रों की बदमाशी भी नहीं कहा जा सकता.’ इसके साथ ही अभिभावकों ने दोषी छात्रों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=QpM7sjWG2o8