F1 के लिए इंडिया की टीम वन फ़ोर्स इंडिया की F1 कार का वज़न इतना बढ़ गया है कि बेचारे ड्राइवर, Sergio Perez को ख़ुद का वज़न कम करना पड़ रहा है. अप्रैल 26 को Australian Grand Prix के लिए Sergio को क्रैश डाइट करने को कहा गया है, ताकि उनकी कार का वज़न कम हो सके.
इस रेस के लिए वन फ़ोर्स इंडिया कार का वजन, फ़ॉर्मूला वन के निर्धारित नियम से ज़्यादा आ रहा था. इस नियम के अनुसार, ट्रैक पर गाड़ी का वज़न निर्धारित है और इसमें ड्राइवर का वज़न में जुड़ा हुआ है. Australian Grand Prix से पहले, जांच में दोनों का वज़न नियम से ज़्यादा था. इस कारण Sergio Perez को क्रैश डाइट के लिए कहा गया. जिससे वो समय से पहले वज़न को बराबर कर सकें.
इस डाइटिंग में Sergio Perez को करीब 5 किलो वज़न घटाना पड़ रहा है. खैर फ़ार्मूला वन में फ़ोर्स इंडिया का रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं रहा है.
Source: topyaps