पूरी दुनिया प्राकृतिक आपदाओं की मात झेल रही है. कोविड19, भूकंप, तूफ़ान आदि के बाद जंगल की आग तबाही मचा रही है.


ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार बीते शनिवार से उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग लगी है. पौड़ी-गढ़वाल ज़िले के श्रीनगर के जंगलों में ये आग शुरू हुई.  

2020 में अब तक 46 दावानल (जंगल की आग) की रिपोर्ट मिली है.  


एक रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के 51.34 हेकटेयर जलकर ख़ाक हो चुके हैं जिससे कई जीव-जन्तुओं के जीवन पर ख़तरा मंडरा रहा है. 

ट्विटर की प्रतिक्रिया-