हमें जब भी कोई नई चीज़ दिखती है, तो हम उसे उलट-पुलटकर देखते हैं और वापस जहां से उठाया था वहीं रख देते हैं.


फ़िलिस्तीन के Mohammed-al-Shenbari हमारे जैसे शौक़ नहीं रखते. मोहम्मद को जब भी कोई नई चीज़ दिखती है वो उसे बैलेंस करने की कोशिश करते हैं.  

Times of Israel

Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक़, मोहम्मद किसी भी वस्तु के बैलेंसिंग पॉइंट को ढूंढते हैं और उसे कुछ यूं खड़ा करते हैं कि ग्रैविटी के सारे नियम धराशाई हो जाते हैं. 

Times of Israel

24 वर्षीय ये फ़िलिस्तिनी आर्टिस्ट शरीर और दिमाग़ की एनर्जी लगाकर किसी भी वस्तु को किसी भी वस्तु के ऊपर बैलेंस कर सकता है. इस कौशल की वजह से वो एक नामचीं एनटर्टेनर बन गया है. 

Times of Israel
आपको बस वस्तु का Fulcrum पता होना चाहिए. मैं जब भी ये करता हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है. मुझे कोई चुंबक मुझसे एनर्जी खींचकर वस्तुओं तक पहुंचा रहा है. 

-Mohammed-al-Shenbari

मोहम्मद एक फ़िटनेस और बॉडीबिल्डिंग कोच भी हैं. उसे कोरियन बैलेंस आर्टिस्ट Nam Seok Byun से प्रेरणा मिली.