बेहद दुःखद ख़बर!  

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज को आज हार्ट अटैक के बाद दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था.

डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए थी. लेकिन 67 वर्षीय सुषमा स्वराज को बचाया नहीं जा सका.

सुषमा स्वराज पिछली मोदी कैबिनेट में विदेश मंत्री के तौर पर अपने शानदार काम के ज़रिये लोगों के बीच काफ़ी प्रसिद्ध हुईं थीं. उन्होंने विदेश मंत्री के तौर पर बड़ी भूमिकाएं निभाईं. विदेश में फंसे भारतीयों को उनके परिजनों के एक ट्वीट पर सुषमा मदद को आ जाती थीं.

इस समय अस्पताल में सुषमा स्वराज के पति और उनके परिवार के अन्य सदस्य मौजूद हैं. जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी AIIMS में मौजूद हैं.

सुषमा स्वराज दिसंबर 2016 से ही बिमार चल रही थीं. वो लंबे समय से डाइबिटिज से जूझ रही थीं. बाद में उनकी किडनी फ़ेल हो गई थी, जिसके बाद सुषमा स्वराज की किडनी की ट्रांसप्लांट सर्जरी भी हुई थी.