वित्तीय संकट से जूझने के बाद जेट एयरवेज़ ने 18 अप्रैल को अपनी आख़िरी उड़ान भरी थी. इसके बाद कंपनी के 22 हज़ार कर्मचारी बेरोज़गार हो गए थे, जिसमें 16 हज़ार स्थाई जबकि 6 हज़ार कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारी थे.

gnsnews

जेट एयरवेज़ के 22 हज़ार कर्मचारियों को पिछले तीन महीने से सैलरी भी नहीं मिल पायी है, इसी को लेकर ये कर्मचारी पिछली 21 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

huffingtonpost

अब जेट एयरवेज़ के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल ने बेरोज़गार हुए कर्मचारियों के नाम एक पत्र लिखा है. 6 मई को कंपनी के 26वीं सालगिरह के एक दिन बाद लिखे इस पत्र में गोयल ने कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे निरंतर सपोर्ट करने के लिए आप सभी का शुक्रिया.

ndtv.com

नरेश गोयल ने कहा कि जेट एयरवेज़ के कर्मचारियों को उनकी मेहनत की सैलरी नहीं मिल पाई, इसका मुझे मलाल है. ये मेरे और मेरी पत्नी के लिए भावनात्मक रूप से बेहद कठिन समय है. कर्मचारियों के लिए वेतन के बिना जीवित रहना कितना मुश्किल होता है, ये मैं अच्छे से समझ सकता हूं.

msn.com

सभी कर्मचारियों और उनके परिवार वालों के लिए ये एक बेहद कठिन समय है. उनके दर्द को मैं शब्दों में भी बयां नहीं कर सकता. जो कर्मचारी एयरलाइन को बचाने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं, मैं उन कर्मचारियों के प्रयासों को बारीकी से देख रहा हूं.

ndtv.com

नरेश गोयल ने एयरलाइन में अपने निजी कोष से 250 करोड़ रुपये देने की पेशकश भी की है, बैंकों को पैसा मिल सके ताकि बोली लगने तक बैंक एयरलाइन को नियंत्रित कर सके. हालांकि गोयल ने कर्मचारियों के साथ सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा, ‘हमें 10 मई को सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है. बैंकों से संकटग्रस्त एयरलाइन के लिए बोली लगाने वाले को अंतिम रूप देने की उम्मीद है’.

अब भी जिन कर्मचारियों ने एयरलाइन को नहीं छोड़ा है, वो नरेश गोयल के पत्र से ख़ुश नहीं हैं- 

theweek

इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए एक वरिष्ठ विमान इंजीनियर ने कहा कि पिछले तीन महीनों में भ्रम की स्थिति से कोई राहत नहीं मिली है. नरेश गोयल का ये पत्र इस बात की पुष्टि करता है कि वो अब इस मसले से हमेशा के लिए दूरी बना लेंगे.

hindustantimes

वहीं जेट एयरवेज़ स्टाफ़ और ऑफ़िसर एसोसिएशन पहले ही जेट एयरवेज़ प्रबंधन सहित नरेश गोयल के ख़िलाफ़ उनकी सेवाओं के लिए सैलरी न दे पाने के लिए FIR की मांग कर चुके हैं. अब कंपनी ने कर्मचारियों को मेडिक्लेम जैसी बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित कर दिया है.

businessworld

दरअसल, बैंकों ने जेट एयरवेज़ को वित्तीय सहायता देने से इंकार कर दिया था. कंपनी के पास उड़ानों के संचालन के लिए ज़रूरी कैश भी ख़त्म हो गया था. कंपनी पर 8 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज़ है और बैंकों ने 400 करोड़ रुपये का इमर्जेंसी फ़ंड देने से भी इंकार कर दिया.