भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली के सेना अस्पताल में 84 वर्ष की आयु में निधन. उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने दी इसकी जानकारी. प्रणब मुखर्जी की इस महीने ब्रेन सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से ही वो कोमा में थे. इस दौरान उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. 

navodayatimes

बीते दिनों प्रणब मुखर्जी को तबीयत बिगड़ने के बाद 10 अगस्त को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान की गई जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि भी हुई थी. उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जमने के बाद सर्जरी की गई थी. पिछले 2 दिन से इनकी हालत बेहद ख़राब हो गयी थी.  

asianetnews

आर्मी अस्पताल की ओर से बताया गया है कि फेफड़ों में संक्रमण की वजह से सेप्टिक शॉक की स्थिति पैदा हो गई थी. उनके गुर्दे ठीक से काम नहीं कर रहे थे. 

prabhasakshi

बता दें कि प्रणब मुखर्जी साल 2012 से 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति रहे थे.