गुजरात के कच्छ ज़िले से जुरासिक काल के एक अजीब जीव के जीवाश्म मिले हैं. इस ‘छिपकली-मछली’ के जीवाश्म बुधवार को एक गांव में मिले, जो कि लगभग पूरी तरह Preserved थे.
‘PLOS ONE’ जर्नल में इनके पाए जाने की रिपोर्ट प्रकाशित हुई है. इस साल ये दूसरी बार है जब भारत से महत्वपूर्ण जीवाश्म पाए गए हैं. इससे पहले चित्रकूट में 1.6 बिलियन साल पुराने Red Algae पाए गए थे, जिन्हें सबसे पुराना Plant Fossil माना गया.
पूरी तरह संरक्षित जीवाश्म मिलना और भी कम होता है. इनसे वैज्ञानिक गहन स्टडी कर पाएंगे. इस जीव को Ichthyosaur कहा जा रहा है, जिसका अर्थ होता है मछली और छिपकली जैसा एक जीव.
ये जीवाश्म जुरासिक काल के हैं, जो 250 से 200 मिलियन साल पहले ख़त्म हो चुका है. इस काल के जीवाश्म इससे पहले अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया से भी मिल चुके हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय के जीवाश्म वैज्ञानिक, प्रसाद ने बताया कि इस जीवाश्म के मिलने पर उनके सहकर्मियों ने सोचा था कि ये किसी डायनासोर का जीवाश्म है. जब इसे चट्टान से निकाल कर ले आया जायेगा, तब इसका अध्ययन करना आसान हो जायेगा.
प्रसाद ने बताया कि ये जीव Ophthalmosauridae परिवार का है, लेकिन इसकी प्रजाति का पता अभी नहीं चला है.