अगर आप हेलमेट लगाए आराम से बाइक चला कर कहीं जा रहे हों और ट्रैफ़िक पुलिस आपको रोक कर सीट बेल्ट न लगाने का चालान काट दे, तो चौंकिएगा नहीं, ऐसा होते रहता है. सच्ची! 

इसी सप्ताह केरल में Gopa Kumar नाम के एक युवक ने अपनी चालान की पर्ची सोशल मीडिया पर अपलोड की जो वायरल हो रही है. 

News 18

उस रसीद की ख़ासियत यह है कि Gopa Kumar अपनी Tata Nexon कार से कहीं जा रहे थे और ट्रैफ़िस पुलिस अधिकारी ने उन पर हेलमेट न लगाने के जुर्म में १०० रुपये का चालान बना दिया. कोई ग़लतफ़हमी नहीं हुई है, पर्ची में साफ़-साफ़ लिखा है ‘No Helmet’. 

इससे पहले एक और चालान की रसीद वायरल हुई थी, जिसमें एक Royal Enfield के चालक पर सीट बेल्ट न लगाने के जुर्म में, गोवा में जुर्माना लगाया गया था. 

इस तरह की गलतियां हाथ से रसीद बनाने की वजह से हो जाती हैं. अधिकतर राज्यों में ट्रैफ़िक पुलिस अधिकारियों के पास चालान बनाने की मशीन होती है, जिसमें ग़लती होने की संभावना कम होती है, लेकिन अभी भी सबके पास वो मशीन उपलब्ध नहीं है.