लंदन में एक 4 साल के बच्चे की सूझ-बूझ ने उसकी दम तोड़ती मां को बचा लिया. बच्चे की मां घर में बैठ कर कुछ काम कर रही थी कि अचानक वो ज़मीन पर गिर पड़ी. बेहोश होने से पहले उसने अपने iPhone को अनलॉक कर दिया. बच्चे ने अपनी मां का फ़ोन उठाया और जल्दी से SIRI का इस्तेमाल किया. इसकी मदद से बच्चा लंदन का इमरजेंसी नम्बर डायल कर पाया.

hindustantimes

लंदन पुलिस के एक ऑफ़िसर ने बताया कि बच्चे ने जैसे ही अपने घर का पता बताया, उन्हें सिर्फ़ 13 मिनट का वक़्त लगा वहां पहुंचने में. तुरंत महिला को First Aid दी गई और पास के अस्पताल में पहुंचा दिया गया, जहां इलाज के बाद उस महिला की हालत में सुधार आया है और एक या दो दिन में उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल जाएगी.

Source: Metropolitan Police

लंदन पुलिस ने बच्चे की बहादुरी और समझदारी को दुनिया में बताने के लिए उसका ऑडियो टेप भी जारी किया है, जिसमें उसकी मासूम आवाज़ आप सुन सकते हैं.

4 साल के इस मासूम ने बड़ी समझदारी से अपनी मां को बचा लिया. शाबाश लिटिल चैम्प.

Representational Feature Image Source: atimes