दिल्ली में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने मुफ़्त एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने गुरु हरिकृष्ण साहिब के प्रकाश पर्व पर दिल्ली में कोरोना के मरीज़ों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए 12 एंबुलेंस तैयार की हैं. ये एंबुलेंस एडवांस मेडिकल सुविधाओं से लैस हैं. 

ये सारी एंबुलेंस दिल्ली की अलग अलग जगहों पर खड़ी होंगी और ज़रुरत पड़ते ही मरीज़ों को अस्पताल पहुंचाया जाएगा. 


दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया:

हम जल्द ही और भी एंबुलेंस का इंतज़ाम करेंगे. अभी उपलब्ध 12 एम्बुलेंस में सभी सुविधाओं मौजूद हैं और यह सुविधा तब तक उपलब्ध रहेगी जब तक हम COVID-19 के खिलाफ लड़ाई नहीं जीत लेते. जिन लोगों को एंबुलेंस की ज़रुरत है वो अपने नज़दीकी गुरूद्वारे से संपर्क कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर सारी जानकारी उपलब्ध है. एंबुलेंस के ड्राइवर और वार्ड बॉय PPE Kit पहन कर रहेंगे और एंबुलेंस 24×7 उपलब्ध होगी और यह सेवा सबको मुफ़्त में मिलेगी.