वो जो थाईलैंड जाने का प्लान कई महीनों से टाले जा रहे हो, उसे पूरा करने का सही टाइम आ गया है क्योंकि थाईलैंड की सरकार ने भारत के साथ ही साथ 21 अन्य देशों के नागरिकों के लिए वीज़ा ऑन अराइवल पर लगने वाले शुल्क को दो महीने के लिए समाप्त कर दिया है.

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए थाइलैंड सरकार ने 1 दिसंबर से 31 जनवरी के लिए ये व्यवस्था की है. वीज़ा ऑन अरावइवल के लिए टूरिस्ट को 2,000 Baht यानी 4,385 रुपये चुकाने पड़ते थे.
इस व्यवस्था का फ़ायदा भारत के अलावा, चीन, ताइवान, साउदी अरब, भुटान, रोमानिया, युक्रेन, उज़बेकिस्तान आदी देश के नागरिकों मिलेगा.

वैसे इतना ख़ुश होने की ज़रूरत नहीं है.दो महीने तक फ़्री वीज़ा ऑन अराइवल की व्यवस्था लागू रहेगी लेकिन पर्यटक सिर्फ़ पंद्रह दिन तक ही फ़्री में रह सकते हैं.
थाईलैंड सरकार को उम्मीद है कि इस फ़ैसले से पर्यटन में 30 प्रतिशत का इज़ाफ़ा होगा. जुलाई में हुए एक नाव हादसे में 40 चीनी यात्रियों को फ़ुकेट में अपनी जान गंवानी पड़ी थी. तब से वहां पर्यटकों की कमी दर्ज की जा रही थी.
थाईलैंड की अर्थव्यवस्था मुख्यरूप से पर्यटन पर ही केंद्रित है. सोच क्या रहे हो? जाओ, एक देश मदद के लिए बुला रहा है.