आपने अब तक यही सुना होगा कि ज़्यादा काम करने से बोनस मिलेगा. ज़्यादा मेहनत करने से तरक्की होगी. देर तक काम करने से लोग, आपकी मिसाल दूसरे के सामने रखेंगे. लेकिन फ्रांस में ऐसा नहीं होता. कम से कम इस मामले में तो ऐसा नहीं हुआ.

एक बेकर के ऊपर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि उसने पिछले साल गर्मी के मौसम में एक भी छुट्टी नहीं ली. 41 वर्ष के Cedric Vaivre सप्ताह के सातों दिन Lusigny-sur-Barse शहर में अपनी दुकान खोले रखता था. ऐसा करना फ्रांस के लेबर लॉ के ख़िलाफ़ है.

Cedric के सातों दिन दुकान खोले रखने का कारण था गर्मियों के मौसम से पर्यटकों का आना और शहर में किसी दूसरे दुकान का न होना.

शहर के मेयर Christian Branle ने कहा कि इस तरह के कानून छोटे व्यापारियों के लिए नुकसानदेह हैं. छोटी जगहों पर न ही इतनी दुकानें होती हैं और न ही इतने Competitors कि आप इस तरह के नियमों का पालन कर सकें.

Cedric Vaivre जुर्माना देने के लिए तैयार हैं, लेकिन वहां के लोगों ने उनके समर्थन में ये जुर्माना हटाने की अर्ज़ी डाली है.

Feature Image: shutterstock