हमारे देश में एक से बढ़ के एक कारनामे होते रहते हैं. कुछ अच्छे, कुछ बुरे और कुछ बहुत ही अजीबोग़रीब.

एक ऐसा ही मामला सामने आया है कर्नाटक के उडुपी में, जहां अच्छी बारिश के लिए मेढकों की शादी करवाई गयी है. 

मेंढकों को शादी के लिए ख़ास कपड़े पहनाये गए थे. 

ढोल-बाजे के साथ-साथ शादी पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के साथ संपन्न हुई. 

इंद्र भगवान को ख़ुश करने के लिए ये आईडिया जिनका भी रहा हो, ये अंधविश्वास से ज़्यादा कुछ नहीं था. 

अच्छी बारिश चाहिए तो पेड़ लगाइए. बाकी इन सब से सिर्फ़ अंधविश्वास ही फैलेगा.