इस दीवाली अगर आप “हैप्पी वाली दीवाली” मनाना चाहते हैं, कोई गैजेट्स या इलेक्ट्रॉनिक समान खरीदना चाहते हैं तो ये ख़बर आपके लिए ही है. इस दीवाली, कई मोबाईल कंपनियों ने मार्केट में अपने नए प्रोडक्टस लांच किए हैं. इतना ही नहीं साथ में मेगा ऑफर भी हैं, वो भी काफ़ी किफ़ायती दामों में. मोबाइल हो या फिर अन्य प्रोडक्ट्स, सभी की ख़रीददारी में कुछ न कुछ छूट है. तो आइए देखते हैं कि इस बार इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने हमारे लिए कौन सी ऑफ़र लाई है.
1. Motorola
Motorola ने दीवाली के अवसर पर ऑनलाइन कंपनी स्नैपडील के साथ मिलकर अपनी नई प्रॉडक्ट Moto E (2nd generation) लांच की है. इसकी कीमत रू 4,999 है, वहीं 4G वर्ज़न की कीमत रू 5,999 रखी गई है.
2. Microsoft
Microsoft अपनी नई प्रोडक्टस के साथ इस बार मार्केट में कस्टमर्स के बीच अपनी पैठ बना रही है. कंपनी ने Jabong App और MobiKwik Wallet के साथ मिलकर Lumia 540 को मार्केट में उतारा है. इस मोबाईल की कीमत रू 7,199 है. लेकिन Jabong app और MobiKwik Wallet से अगर Lumia 540 खरीदते हैं तो आपको रू 3,600 तक की छूट मिल सकती है.
3. Sony
अगर मोबाइल की बात चल रही हो तो Sony इस मामले में पीछे कैसे रह सकती है. इस बार दीवाली के मौके पर मोबाइल के अलावा टीवी और कैमरे पर भी कई धमाका ऑफर दिया है. कंपनी ने मार्केट में Android TV भी लांच किया है. अगर आप Sony Alpha ILCE- 6000L कैमरे की खरीददारी पर कंपनी ने कई प्रोडक्टस मुफ़्त में देने की पेशकश की है. तो भईया देर ना करें, इस बार मौका है एक प्रोडक्ट के रेट में कई प्रोडक्ट्स मिल सकते हैं.
4. LG
वैसे तो LG भारत में अपने कई ब्रांड्स के साथ मौजूद है, लेकिन इस बार कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए प्रोडक्ट्स की खरीददारी पर 1 साल की मुफ्त वारंटी देने की पेशकश की है. LG के कोई भी प्रोडक्ट्स खरीदने पर आपको 2 साल की वारंटी मिलेगी. तो देर न करें, इस बार घर में हैप्पी वाली दीवाली मनाएं.
5. Asus
मोबाइल की दुनिया में धूम मचाने वाली Asus कंपनी ने ऑनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर Asus Zenfone 2 उतारा है. कंपनी ने न सिर्फ़ नया प्रोडक्ट लांच किया, बल्कि गिफ़्ट वाउचर की बौछार कर दिए हैं. अगर आप Asus Zenfone 2 या फिर नोटबुक खरीदते हैं तो आपको कैशबैक के अलावा कई सारे और प्रोडक्ट्स उपहार के रूप में मिल सकते हैं.
6.Micromax
दीवाली में अगर कोई कंपनी अपने कस्टमर का ख़्याल रख रहा है, तो वो है Micromax. कंपनी ने दीवाली के अवसर पर अपने कस्टमर्स के लिए मेगा एक्सचेंज ऑफर निकाला है. कस्टमर्स अपने पुराने Micromax मोबाईल के बदले नए मोबाइल ले सकते हैं. इसमें कंपनी आपको रू 9,000 तक की छूट दे रही है. आप अपने पुराने मोबाइल के बदले Micromax Canvas Sliver 5 और Canvas Knight 2 जैसी मोबाइल खरीद सकते हैं.
7. Karbonn
दीवाली को ध्यान में रखते हुए Karbon मोबाइल कंपनी ने अपने मोबाइल प्रोडक्ट Titanium Mach Five, Titanium Mach Two और Titanium S201की खरीददारी पर कस्टमर्स को 50% तक की भारी छूट दी है.
8. Lava
इस दीवाली अगर आप सस्ता और कई फीचर से लैस मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो ये ख़बर आपके लिए ही है. दरअसल, इस दीवाली कई मोबाईल कंपनियां अपने नए प्रोडक्टस मार्केट में लांच कर रही हैं. वो भी काफी किफ़ायती दाम में. इसमें कई नए फीचर्स शामिल हैं, जिसकी मदद से आपको न सिर्फ़ एक अच्छा मोबाइल मिलेगा बल्कि अच्छा एक्सपीरियंस भी मिलेगा. तो देर किस बात की, आप भी खरीद सकते हैं.
9. Meizu
चाइनीज़ कंपनी Meizu ने भारत में शुरुआत अपने स्मार्टफोन M2 के साथ की है. 32GB की क्षमता वाले इस मोबाइल की कीमत रू 6, 999 रखा गया है. फीचर, स्क्रीन और प्रोसेसर के मामले में ये मोबाइल भी कई कंपनियों के मोबाइल के साथ टक्कर ले सकती है.
त्योहारों के मौसम आते ही कई कंपनियां अपने नए ऑफर्स के साथ अपने कस्टमर्स को लुभाती हैं. कस्टमर्स भी अपनी ज़रूरत के हिसाब से अपनी खरीददारी करते हैं. इस दीवाली के अवसर पर अगर कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खरीदने का मूड बना रहे हैं तो बेहिचक खरीदें. अगर किसी दोस्त को सजेशन देना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को उनके साथ ज़रूर शेयर करें.