गौतम गंभीर क्रिकेट के हीरो तो हैं ही, उन्होंने असल ज़िन्दगी में भी हीरो वाले कई काम किये हैं. इस बार उन्होंने फिर ऐसा कुछ किया है जिसके लिए ट्विटर पर उनकी खूब सराहना हो रही है.

कोलकता नाईट राइडर्स के कप्तान रह चुके गंभीर सिर्फ़ बातों में यकीन नहीं रखते, बल्कि कुछ कर दिखाने वालों में से हैं. पांच साल की ज़ोहरा जम्मू-कश्मीर के ASI अब्दुल रशीद की बेटी है, जो 28 अगस्त को अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए. बिलखती हुई इस मासूम बच्ची की तस्वीर देख कर लोगों का कलेजा पसीज गया था. आज गंभीर ने ये ट्वीट किया कि वो ज़ोहरा की पढ़ाई का ख़र्च उठाएंगे.

ये पहली बार नहीं है, जब गंभीर ने कुछ ऐसा किया है. इससे पहले भी गौतम गंभीर फ़ाउंडेशन ने छत्तीसगढ़ के सुकमा के नक्सली हमले में शहीद हुए 25 CRPF जवानों के बच्चों की पढ़ाई का ख़र्च उठाने का ऐलान किया था.

शहीदों के लिए बोलने वाले तो बहुत हैं, लेकिन कम ही लोग होते हैं, जो उनके परिवारों के लिए कुछ करते हैं. गंभीर हमेशा से जवानों के ख़िलाफ़ हिंसा का विरोध करते आये हैं. उन्होंने जो किया है, वो सभी के लिए एक उदाहरण है.