कोरोना वायरस के चलते इंसान घरों में बंद है. ऐसे में प्रकृति को एक बार फिर खिलने का अवसर मिल गया है. भारत समेत दुनियाभर के शहरों में जंगली जानवरों के सड़क पर आज़ाद घूमने की ख़बरे पिछले दिनों आ चुकी हैं. अब नदियां भी संरवने लगी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वैज्ञानिकों ने गंगा नदी के पानी की गुणवत्ता में सुधार होने का दावा किया है. उनका कहना है कि पानी इतना साफ़ है कि उसे पिया तक जा सकता है.
After ages, water in the Ganga river has been declared fit for drinking! https://t.co/1ONb6TW0Se
— News18.com (@news18dotcom) April 13, 2020
IIT-BHU के एक प्रोफ़ेसर ने इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘गंगा में प्रदूषकों का दसवां हिस्सा उद्योगों, आसपास के होटलों और अन्य स्रोतों से आता है. इन सभी के बंद होने से पानी की गुणवत्ता में चालीस से पचास फ़ीसदी तक सुधार हुआ है.’
साथ ही पिछले कुछ हफ़्तों में भारी बारिश के कारण पानी का स्तर भी ऊपर आया है.
सरकार ने करोड़ों रुपये गंगा नदी के जल को साफ़ करने के लिए पानी की तरह बहा दिए. लेकिन परिणाम कभी सकारात्मक नहीं रहे. हालांकि, बस कुछ दिन के लिए इंसान घर में क्या क़ैद हुए बाहर ‘बहार’ आज़ाद हो गई.
ख़ैर इतने सालों में जो नहीं हुआ, उसे अब अपने सामने होता देख लोग यक़ीन नहीं कर पा रहे हैं. लोग कुछ इस तरह रिएक्ट कर रहे हैं.
Humans are a bigger problem for the planet than any virus. I’ve never seen Ganga this clean in Haridwar even 10-12 km upstream of Rishikeshhttps://t.co/OmPygEQedS
— Jaidev Jamwal (@JaidevJamwal) April 12, 2020
Can this be true? If so it’s wonderful news. https://t.co/A8wJDWfTsn
— Assa Doron (@AssaDoron) April 13, 2020
Ganga water becomes fit for drinking ! https://t.co/O9u2fW0Mcz
— Neeta Sharma (@NEETAS11) April 12, 2020
Her sparkling emerald green water has healed souls since time immemorial. Let’s keep our most revered river clean. She is, and will always be the lifeline of this amazing, incredible land called India 🙏@cleanganganmcg#GANGA #WorldFightsCorona https://t.co/EsxIG2pSma
— Pikee Sharma (@pikee_sharma) April 13, 2020
Amazing..https://t.co/pbV2wVnm9g
— mathew abraham (@mathewcbabraham) April 13, 2020
clean air and clean water : https://t.co/xiiW0mYMKh
— Chris Yip (@cyclocrossguy) April 12, 2020
interesting to see the effects of the lockdowns on pollution
Next time..when we complain about govt’s effectiveness in keeping these places clean..
— Isha SG (@IshaSG) April 13, 2020
Remember our absence for 2-3 weeks can make them clean again..how filthy & disrespectful we are to our nature..https://t.co/89AwzJne8b#Ganges #Ganga
Another proof amongst others that we humans are better off locked up inside our homes…so that nature can flourish! #pollutionfree#ganga https://t.co/Jf8hZtlgEj
— Maggie (@meghu) April 12, 2020
लॉकडाउन के कारण गंगा नदी के साथ ही हरिद्वार के घाट भी साफ़ हो गए हैं. लॉकडाउन का पर्यावरण पर पॉज़िटिव इम्पैक्ट देखने को मिल रहा है. उम्मीद है कि जब हम बाहर निकलेंगे तो ये प्रकृति वापस से डर के सिमट नहीं जाएगी.