दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि कैंपस में उनके साथ छेड़छाड़ हुई और पुलिस मौन खड़ी देखती रही.

Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, छेड़छाड़ का शिकार हुई एक छात्रा ने बताया,
पुरुषों और महिलाओं की एंट्री के लिए अलग गेट्स होने थे. जब मैं घर से कैंपस पहुंची तो मैंने देखा कि पुरुष, महिलाओं वाले गेट से ऐन्ट्री ले रहे हैं. कई पुरुषों को 4 बजे बाद भी बिना ID दिखाए एंट्री मिली.
छात्रा ने ये भी बताया,
हिलने की भी जगह नहीं थी. मुझे 3 बार Grope किया गया और पुरुष मुझ पर हंस रहे थे. इस सब के बावजूद मुझे वहां 40 मिनट खड़े रहना पड़ा, मैं किसी तरह क्रिकेट ग्राउंड तक अपने दोस्तों के पास पहुंची.
छात्राओं का ये भी कहना है कि कुछ पुरुष शर्ट उतारकर घूम रहे थे और कुछ ने छात्राओं के सामने Masturbate किया. छात्राओं ने ये भी बताया कि कई मेडिकल एमरजेंसी के भी केस आए. कई छात्राओं को Anxiety और Panic Attacks आए.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक़, छात्राओं का आरोप है कि RAF (Rapid Action Force) पूरे कैंपस में खड़े थे पर किसी ने कुछ नहीं किया.
IANS से बातचीत में प्रिंसिपल, प्रोमिला कुमार ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी.
कुछ छात्राओं की आपबीती:
Mayhem happened at #GargiCollege today and literally no one is talking about it. Our girls were assaulted by drunk men. Amplify, take it to right channels please. @richa_singh @iamrana @abhisar_sharma @aaqibrk @hussainhaidry @tanwer_m pic.twitter.com/XXyDaVGVeQ
— Saumya Kulshreshtha (@Saumyakul) February 8, 2020
#gargicollege women students faced sexual harassment when several men associated with BJP-RSS entered their college fest few days back. Gargi college principal has now refused to take any responsibility. Delhi Police and RAF were present in the college but did nothing to stop.
— Kawalpreet Kaur (@kawalpreetdu) February 8, 2020
Shared by a student of #GargiCollege pic.twitter.com/COrgIIKIMG
— Shruti Phogaat (@PhogaatShruti) February 9, 2020
#GargiCollege Student Narrative about 6th Feb Mass Molestation. pic.twitter.com/nfZ9SMSjEu
— Afreen Zehra (@AfreenZehra13) February 9, 2020
एक ट्वीट के अनुसार, दिल्ली पुलिस की टीम गार्गी कॉलेज के सीसीटीवी फ़ुटेज की जांच करेगी.
UPDATE – A team of Delhi Police visiting #GargiCollege to check the CCTV footage.
— Zeba Warsi (@Zebaism) February 10, 2020
FINALLY. Hope strictest action is taken on these serious allegations of sexual harassment.
ANI के ट्वीट के मुताबिक़, राष्ट्रीय महिला आयोग की एक टीम सोमवार को गार्गी कॉलेज पहुंची.
Delhi: A team of National Commission for Women (NCW) arrives at Gargi College. Students of Gargi College have alleged sexual assault by outsiders. https://t.co/rVo3VFnLiu pic.twitter.com/wiekjF76zN
— ANI (@ANI) February 10, 2020