ये भी पढ़ें: ब्रिटेन की महारानी के बेशक़ीमती राजमुकुट की ये 10 बातें उसको पास से देखने का ख़्वाब पूरा कर देंगी
अब कल्पना कीजिए कि अगर आपके खाने से लहसुन और प्याज हटा दिया जाए, तो कैसा रहेगा? बेस्वाद हो जाएगा न खाना? खाना ही क्या हमारे जैसों को तो ज़िंदगी ही बेस्वाद लगने लगेगी. मगर ब्रिटश रॉयल फ़ैमिली में ऐसा ही है. Scottish Daily Express के मुताबिक, शाही परिवार के खाने में लहसुन की कोई जगह नहीं है. जी हां बकिंघम पैलेस में लहसुन पर प्रतिबंध लगा हुआ है.
बकिंघम पैलेस में लहसुन पर प्रतिबंध (Garlic Is Banned At Buckingham Palace).
Garlic is prohibited in Buckingham Palace 🧄
— Scottish Express (@ScotExpress) May 20, 2022
Her Majesty has such a dislike for garlic that it is prohibited in the Palace. pic.twitter.com/ytMZfrsmWU
रॉयल फ़ैमिली के सदस्य ने किया खुलासा
पहले इसे सिर्फ़ अफ़वाह के तौर पर लिया जाता था कि, ब्रिटिश रॉयल फ़ैमिली में लहसुन-प्याज नहीं खाया जाता. किसी को पक्के तौर पर नहीं पता था. मगर जब प्रिंस चार्ल्स की पत्नी डचेस ऑफ़ कॉर्नवाल, कैमिला पार्कर कुकरी शो ‘बाउल्स मास्टरशेफ़ ऑस्ट्रेलिया’ में दिखाई दीं, तो हक़ीक़त सामने आई.
शाही परिवार में फ़ूड रिस्ट्रिक्शन्स के बारे में पूछे जाने पर बाउल्स ने बताया कि, बकिंघम पैलेस में लहसुन पर प्रतिबंध लगा हुआ है. बता दें, इससे पहले भी 15 सालों तक रॉयल फ़ैमली के शेफ़ रहे डैरेन मैकग्राडी ने इसकी पुष्टि की थी कि क्वीन के मेन्यू में लहसुन कभी शामिल नहीं होता. साथ ही, प्याज़ भी क्वीन को नहीं परोसा जाता है.
Garlic Is Banned At Buckingham Palace-
क्या है ‘लहसुन’ पर बैन की वजह?
मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, रॉयल फ़ैमिली के इस तरह के नियम के पालन का मुख्य कारण ये है कि उन्हें कई लोगों से मिलना पड़ता है. वे बहुत सारे लोगों से मिलते हैं और बात करते हैं. ऐसे में बात करते या मिलते-जुलते वक़्त सांस में बदबू न आए, इसलिए लहसुन को बैन कर रखा है.
बता दें कि महारानी एलिजाबेथ II (Queen Elizabeth II) के शासनकाल को 2 जून, 2022 को 70 साल पूरे हो जाएंगे. इस अवसर पर प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसको लेकर तैयारियां चल रही है. पूरे देश में 4 दिनों तक बैंक हॉलीडे रहेगा.