भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी, गौतम गंभीर, हमेशा खुद को सच्चा देशभक्त बताते रहे हैं. वक़्त-बेवक़्त वे देशवासियों की सहायता के लिए भी आगे आते रहे हैं. पर अब की बार उन्होंने अपने वचन सत्य कर दिखाए हैं.

India Times

सुकमा में हुए माओवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को पूरे देश ने श्रद्धांजलि दी. गौतम ने एक कदम आगे बढ़कर, एक मिसाल कायम की है. गौतम ने Tweet के ज़रिए ये ऐलान किया है कि वे शहीद हुए जवानों की बेटियों की पढ़ाई-लिखाई का भार उठाएंगे.

गौतम समय-समय पर अपने बेबाक Tweet के कारण चर्चा में रहते हैं. कम से कम गंभीर से सीख लेकर ही कुर्सीवालों को अक्ल आ जाए.

Source: India Times