केरल के कोच्ची शहर में स्थित Valayanchirangara Goverment Lower Primary(VGLP) स्कूल की बच्चियां अपनी नई यूनीफ़ॉर्म से बहुत खुश हैं. उन्हें अब भारी-भरमक स्कर्ट से छुटकारा मिल चुका है और वो अब घुटने तक के पैंट पहन कर कूद फांद सकती हैं. 

The Hindu

VGLP स्कूल ने फ़ैसला लिया है कि इस अकादमिक वर्ष से सभी को यूनिसेक्स युनिफ़ॉर्म दिया जाएगा. जेंडर न्यूट्रल माहौल बनाने के लिए सभी बच्चों के लिए एक जैसा ही यूनीफ़ॉर्म होगा. सभी छात्रों को शॉर्ट्स और शर्ट पहनना होगा. 

इससे ख़ासकर लड़कियों के लिए सहूलियत होगी वो अब आसानी से खेल पाएंगी.

-Raji C.(Headmistress)

स्कूल प्रशासन को आशंका थी कि इस फ़ैसले से पैरेंट्स नाराज़ होंगे लेकिन बच्चों के मां-बाप ने नए यूनिफ़ॉर्म का स्वागत किया. लड़कियां भी शॉट्स में जेब पा कर खुश हैं. 

ये फ़ैसला एकाएक नहीं लिया गया है, इसे पहले पिछले साल प्री-प्राइमरी कक्षा के बच्चों पर आज़माया गया था. 

इसी साल स्कूल ने बच्चों के लिए एक इंश्योरंस पॉलिसी भी तैयार की गई है, जिसे महिलाओं और स्कूल के टीचरों की सहायता से संभाला जाता है. पॉलिसी की प्रिमियम Parent-Teacher Association द्वारा भरा जाता है.