बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की अपकमिंग फ़िल्म, ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का फ़र्स्ट लुक जारी हो चुका है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की लाइफ़ पर आधारित इस फ़िल्म की कहानी कांग्रेस की अध्यक्ष रह चुकी सोनिया गांधी के बिना अधूरी होगी. इसलिये इस मूवी में उनके किरदार को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि इसमें कौन-सी एक्ट्रेस फ़िट रहेगी. जवाब मिल गया है, सुज़ैन बर्नेट.

सुजै़न बर्नेट एक जर्मन एक्ट्रेस हैं, जो पिछले काफ़ी दिनों से बालीवुड में बतौर एक्ट्रेस कार्य कर रही हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी.
सुजै़न ने लिखा, ‘फ़िल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में सोनिया गांधी का किरदार मेरा अगला प्रोजेक्ट है.’
#soniagandhi Next project for me ☺ #TheAccidentalPrimeMinister starring @AnupamPKher #AkshayeKhanna directed by Vijay Gutte, Creative Producer @mehtahansal,script/book adaption @mayankis ..Produced by Bohra Brothers …Casting by Bombay Casting … pic.twitter.com/x9Zdgf9wA7
— Suzanne Bernert (@suzannebernert) March 13, 2018
सुजै़न बर्नेट उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में बने टीवी सीरियल्स और फ़िल्मों में काम किया है. एक्टर अखिल मिश्रा की वाइफ़ बर्नेट को आपने फे़मस टीवी सीरीज़ ‘प्रधानमंत्री’ में सोनिया के किरदार में देखा होगा.

इस फ़िल्म को विजय गुट्टे डायरेक्ट कर रहे हैं. वोहरा ब्रद्रर्स इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फ़िल्म में अक्षय खन्ना भी अहम किरदार निभा रहे हैं. ये फ़िल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज़ होगी. ये फ़िल्म काफ़ी दिलचस्प होने वाली है, क्योंकि मनमोहन सिंह के बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी है.