आम जनता देश के पुलिसवालों को लेकर क्या सोचती है, इससे हम सब अच्छी तरह से वाकिफ़ हैं. लेकिन कहते हैं न दुनिया का हर शख़्स एक सा नहीं होता, कुछ लोगों ऐसे भी होते हैं जिनके लिए काम और इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता.
दिल्ली के पश्चिम विहार में तैनात एक ट्रैफ़िक पुलिसवाले ने लोगों का दिल उस वक़्त जीत लिया, जब भारी वर्षा में भी वो अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटा और लगातार भीगते हुए भी ड्यूटी करता रहा. दरअसल, फेसबुक पर वकील, माखन बम्मी ने दो वीडियो पोस्ट की हैं, जिसमें एक ट्रैफ़िक पुलिसवाला भारी बारिश में खड़ा होकर ट्रैफ़िक क्लियर करवा रहा है और गाड़ी का ढलान पर ब्रेक डाउन हो गया, तो उसके धक्का मारकर आगे की तरफ़ बढ़ाया. जिससे सड़क पर सफ़र कर रहे लोगों को दिक्कत भी न हो और गाड़ी में बैठे लोग भी बच जाएं.
वाकई इस पुलिस वाले के हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी, जिसने भारी बारिश में अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए अपने काम और आम जनता को तवज्जो दी. हलांकि, बारिश इतनी तेज़ थी कि जल्दबाज़ी में वकील साहब इस दरियादिल पुलिसवाले का नाम पूछना भूल गए.
अगर देश का हर पुलिस वाला ऐसा बन जाए, तो वाकई देश का रंग-रूप ही बदल जाए. हमारी और हमारी टीम की तरफ़ से इस नेक पुलिसवाले को सलाम.