भारत में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और ये बात किसी से छिपी नहीं है. अगर लड़की ऑफ़िस से निकलकर फ़ोन नहीं करती तो उसके मां-बाप को चिंताएं घेर लेती हैं. ज़्यादातर घरों की यही कहानी है. देश की सड़कों पर होने वाली रोज़ की घटनाएं इन चिंताओं का कारण हैं. दिनदहाड़े छेड़खानी हो या कैब ड्राइवर्स द्वारा Molestation, भारत की सड़कों की ये रोज़ की कहानी है.
‘आज मुझे अपनी ज़िन्दगी का सबसे डरावना Experience हुआ. सहकर्मियों के साथ डिनर करने के बाद मैंने उबर बुक की. कैब ड्राइवर फ़ोन पर अपने दोस्त को कस्टमर्स के बुरे व्यवहार के बारे में बता रहा था. अचानक वो मेरी तरफ़ मुड़ा और उसने मुझसे कहा कि एक शिक्षित महिला होने के नाते मुझे 7 बजे से पहले ऑफ़िस से निकलना चाहिए और पीने के लिए बाहर नहीं जाना चाहिए. मैंने उससे कहा कि मैंने नहीं पिया और वो अपने काम से काम रखे. उसने मुझे Slut बोला और ये भी कहा कि मैं उसके जूते साफ़ करने लायक भी नहीं हूं. उसने अचानक कैब की स्पीड कम कर दी और मैं डर गई. मैंने उबर का सेफ़्टी बटन दबाया. मुझे कॉल करने के बजाए उन्होंने कैब ड्राइवर को फ़ोन किया और ड्राइवर ने कस्टमर केयर को बताया कि ‘मैंने बहुत शराब पी रखी है.’ मेरे पास और कोई चारा नहीं था, मैं चीखकर कस्टमर केयर वाले से मेरी बात सुनने के लिए कहने लगी. कस्टमर केयर वाली महिला ने मुझ से बात की और मैंने रोत हुए मदद मांगी. उसने मुझ से कैब से उतरने को कहा और आश्वासन दिया कि वो मेरे लिए दूसरी कैब बुक कर देगी. कैब ड्राइवर मुझे धमकियां देने लगा ‘अगर तुम अभी कैब से नहीं उतरी तो मैं तुम्हारे कपड़े फाड़ दूंगा.’ मैं एक लगभग खाली सड़क पर रात के 11:15 बजे बिना कैब के थी. मैंने उबर कस्टमर केयर के कॉल इंतज़ार किया. मुझे डर था कि वो कैब वाला वापस आकर मुझे मार देगा. 15 मिनट इंतज़ार करने और उबर कस्टमर केयर को बार-बार Message करने के बाद हारकर मैंने अपने दोस्तों को मदद के लिए फ़ोन किया. उबर ने सिर्फ़ मेरे पैसे लौटाए, जबकि उस वक़्त मुझे पैसे की पड़ी ही नहीं थी.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. पहले भी उबर ड्राइवर्स ने बद्तमीज़ी, लूटमार, रेप, मर्डर जैसे अपराध किए हैं.
अपर्णा के ट्वीट पर एक अन्य ट्विटर यूज़र ने भी उबर ड्राइवर के अभद्र व्यवहार के बारे में बताया
अपर्णा के इस अनुभव पर लोगों ने उबर को बहुत सुनाया-
Hey @UberINSupport , will there be any action taken against this PoS driver you have employed? Can you share with the larger public what BGC you undertake when onboarding someone to your platform?
— Deepak Mehta (@KhotteDePuttar) August 4, 2019
Sorry to know that you had to go through all this.With no excuse that bastard should be expelled from job and police should tear his clothes and put him behind the bars. @Uber ‘s license should be withdrawn and asked to prove its safety measures. No clue when will society change!
— Rajguru (@Rajguru96383067) August 4, 2019
@Uber so you will call the driver if the customer presses the help button ? Soooooo clever 🙄
— Madhu Balan مادھو بالان (@madtrijay) August 4, 2019
In your 3rd pic. Your address is visible. Please mask it. It’s not safe
— Sukant chakraborty (@Chakriontop) August 4, 2019
Lodge an FIR & Also take @Uber_Bangalore to court for deficiency in service & endangering your life
— Feku PhD in Entire Political Science😛 (@OManojKumar) August 4, 2019
This is unacceptable. @UberINSupport is just a sham. They never help but I am appalled that even emergencies don’t move them. @Uber will not change – even if they do a random check on 10% of their cars and drivers, they will how know pathetic they are. But they won’t.
— Vikas Pandey (@BBCVikas) August 4, 2019
Also @Uber ensure, with immediate effect? That this driver is removed.
— Kaneez Surka (@kaneezsurka) August 4, 2019
@UberINSupport guys, should we uninstall Uber?
— Vishnu (@Vishnu49017273) August 4, 2019