रहने के लिहाज़ से भारत की जेल एक ख़ौफ़नाक जगह मानी जाती है, ये जगह तब और भी ख़ौफ़नाक हो जाती है, जब वहां हवाओं में भूतों की कहानी तैरती हों. आजकल ऐसा हो रहा तिहाड़ जेल के महिलाओं के जेल में. 

TOI

कुछ महिला क़ैदियों का कहना है कि उन्हें रात के दो बजे किसी महिला के रोने की आवाज़ आती है, इस डर की वजह से वो रातभर सो नहीं पातीं. कुछ क़ैदी चीखने तक लगती हैं. 

मीडिया के सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से जेल नंबर-6 में दहशत का माहौल बना हुआ है. इससे जुड़ी तरह-तरह की अफ़वाहें फ़ैलने लगी हैं. किसी का कहना है कि किसी बेकसूर महिला कैदी ने आत्महत्या की होगी, उसी की आत्मा भटक रही है और रो रही है. 

DNA India

अधिकांश क़ैदियों का कहना है कि उन्हें ये आवाज़ें रात में सुनाई देती है, वहीं कुछ क़ैदी ऐसी भी हैं, जो कहती हैं कि उन्होंने महिला के रोने की आवज़ दिन में भी सुनी है. साथी महिला क़ैदियों का कहना है कि आवाज़ सुनने वाली क़ैदियां मानसिक बीमारी से ग्रसित हैं. 

सच्चाई जो भी हो, जेल प्रशासन को इसकी जांच कर क़ैदियों के भ्रम को दूर करना चाहिए, ताकि जेल में डर का माहौल न बना रहे.