मिट्टी में रहने वाला एक विशाल जीव सालों से वैज्ञानिकों के लिए एक रहस्य बना हुआ था. खोल में रहने वाले इस जीव को आख़िरकार अब पकड़ लिया गया है. इस Shipworm 18वीं सदी में इसे पहली बार खोजा गया था. इसका खोल देखने में हाथी की सूंड जैसा होता है.
Northeastern University के प्रोफ़ेसर Daniel Distel बताते हैं कि इस जीव का खोल मिलना तो आम है, पर खोल के साथ इसका मिलना पहली बार हुआ है. इसका वैज्ञानिक नाम Kuphus Polythalamia है.
ये आमतौर पर सड़ी-गली लकड़ी खाते हैं. ये जीव कीचड़ से निकलने वाली एक गैस के सहारे ज़िन्दा रहता है. इसे Philippines के एक तालाब में पाया गया है. ये सल्फ़र नाम का केमिकल खता है, जिसकी गंध सड़े हुए अंडे जैसी होती है.
इस जीव को वैज्ञानिक अब तक अच्छे से जान नहीं पाए हैं. इसके बारे में और जानकारी लेने के लिए उन्होंने इसके खोल को हटा कर इसे बाहर निकला है. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि अब इसके बारे में और जाना जा सकेगा.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़