अबतक ब्रेकअप की वजह- घरवालों का नहीं, मानना, करियर/पढ़ाई का इंपॉर्टेंट होना, किसी तीसरे का आ जाना, प्यार का ख़त्म हो जाना जैसे समझ में आने लायक कारण हुआ करते थे. लेकिन अब ब्रेकअप के ऐसे नए-नए कारण भी आने लगे हैं, जिसे कम से कम मेरे जनरेशन के लोग तो नहीं पचा पाएंगे.
इंस्टाग्राम की एक 22 साल की स्वघोषित मॉडल, जिसके 4,50,000 फॉलोवर्स हैं ने अपने बॉयफ्रेंड से इसलिए ब्रेकअप कर लिया क्योंकि वो चाहता था कि उसकी तस्वीर भी लड़की अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड करे.
Reddit पर बिना अपना नाम बताए लड़की ने अपनी कहानी बयां कि है. उसके अनुसार उसके पास एक सफ़ल इंस्टाग्राम अकाउंट है और बॉयफ्रेंड के साथ फ़ोटो अपलोड करने पर अकाउंट पर इंगेजमेंट कम हो रही थी, जिससे पैसे का नुकसान हो रहा था.
Fox News से बात करते हुए उस लड़की ने बताया कि वो मेक्सिको में छुट्टियां मना रही थी, उसके बॉयफ़्रेंड ने सवाल पूछना शुरू कर दिया कि वो दोनों की तस्वीर साथ में क्यों नहीं अपलोड करती.
ये सच है कि छुट्टी की वो तस्वीरें मुझे सामान बेचने में मदद पहुंचाती, मेरे ‘जॉब’ में ऐसा ही होता है
कुछ रेडिट यूजर्स ने लड़की के फ़ैसले का समर्थन किया और कुछ ने ये भी राय दी की कि उस निजी ज़िंदगी के लिए एक दूसरा इंस्टाग्राम अकाउंट बना लेना चाहिए था.