सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से दिल्ली की बस सर्विस DTC ने अपने एक ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया है. कंडक्टर के ख़िलाफ़ कारण बताओ नोटिस जारी किया और बस में मौजूद मार्शल को वापस से सिविल डिफ़ेंस ऑफ़िस भेज दिया गया है. ये नोटिस 15 जुलाई को जारी किया गया है.
वीडियो में एक लड़की हरियाणवी गाने में बस के अंदर डांस कर रही है और बस के कर्मचारी उसे देख रहे हैं.
#Delhi: #DTC बस में युवती ने ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल के साथ बनाया वीडियो, वायरल होने पर ड्राइवर हुआ सस्पेंड.@DelhiPolice pic.twitter.com/HgFk2XRLpV
— Saamvedmedia (@Saamvedmedia1) July 18, 2019
ANI के रिपोर्ट के अनुसार ये वीडियो 12 जुलाई को जनकपुरी में शूट किया गया है. DTC ने अपने कर्मचारियों के ऊपर ड्यूटी न निभाने के आरोप लगाया है और किसी अन्य व्यक्ति को बिना आदेश के सरकारी संपत्ती के इस्तेमाल करने की अनुमति देना भी एक्शन लेने का कारण है. रिपोर्ट के अनुसार वो बस हरीनगर डीपो की थी.
