हमारे देश में आये दिन रेलवे स्टेशन पर लापरवाही के कारण कई लोग मर जाते हैं. कभी किसी चलती ट्रेन को पकड़ने के लिए, तो कभी उतरने के लिए लोग अपनी जान को जोखिम में डाल देते हैं. समझ में नहीं आता कि उस ट्रेन पर चढ़ना ज़िन्दा रहने से ज़्यादा ज़रूरी होता है क्या? सोमवार को भी कुछ ऐसा देखने को मिला, जब लोनावला स्टेशन पर चलती हुई ट्रेन से उतरने के चक्कर में एक लड़की अपना संतुलन खो बैठी.

अंसारी खुश्बुनिसा नाम की ये लड़की प्लेटफ़ॉर्म और रेलवे ट्रैक के बीच में गिरने ही वाली थी कि एक रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी ने उसे बचा लिया. उस समय अधिकारी प्लेटफ़ॉर्म का निरीक्षण करने आये थे.

ट्रेन में चढ़ने की जल्दी है, तो स्टेशन के लिए जल्दी ही घर से निकल जाइये. किसी भी ट्रेन को पकड़ने के लिए जान जोखिम में न डालें. ट्रेन तो एक के बाद दूसरी आ जाएगी, पर आपकी ज़िंदगी वापस नहीं आएगी.