इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की मनचलों को लाठी से कूटती नज़र आ रही है. इसे देख कर आपको फ़िल्म ‘जय गंगाजल’ का सीन याद आ सकता है, क्योंकि वीडियो में मनचले भी हैं और पुलिस की लाठी भी. बस फ़र्क इतना है कि इस बार मजनुओं की फ़ौज पर लाठी के ताबड़तोड़ वार करने वाली पुलिस नहीं, बल्कि एक युवती है.

India

घटना लखनऊ की है, जहां मोटरसाइकिल सवार कुछ मनचले स्कूटर पर जा रही युवती का पीछा कर रहे थे और उस पर फ़ब्तियां कस रहे थे. जब लड़की की बर्दाश्त से बाहर हो गया, तो वो पुलिस की लाठी लेकर मनचलों पर टूट पड़ी.

इस वीडियो में जिस तरह मनचलों को कूटा जा रहा है, उसे देखने के बाद शायद कई मजनू मजनूगिरी छोड़ देंगे.