सरकार द्वारा कड़े क़ानून बनाने के बाद एसिड अटैक की घटनाओं में कुछ कमी देखने को ज़रूर मिली है, पर अब भी इससे पूरी तरह छुटकारा नहीं मिला है. प्यार में नाकाम आशिकों द्वारा लड़कियों पर एसिड फेंकने की ख़बरें, तो आपने कई बार सुनी होगी, पर ऐसा ही कुछ कोई लड़की करे, तो अचंभित होना जायज़ है.
ख़बरों के मुताबिक, मुंबई के गोरेगांव में एक 25 वर्षीय महिला ने अपने बॉयफ्रेंड पर इसलिए एसिड फेंक दिया, क्योंकि वो उसे देख कर नज़रअंदाज़ करता था. बॉयफ्रेंड की पहचान 26 वर्षीय ओम सिंह सोलंकी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, ओम के चेहरा और गला बुरी तरह झुलस गया है. फ़िलहाल उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
पुलिस ने बताया मीरा कई जगहों पर ओम से बात करने की कोशिश करती थी, पर ओम हमेशा उसे नज़रअंदाज़ किया करता था. बीते शनिवार को शॉपिंग करने के दौरान दोनों गोरेगांव के एक शॉपिंग सेंटर में टकरा गए, जहां दोनों के बीच बहस होने लगी. बहस के दौरान मीरा ने अपने बैग से एसिड की बोतल निकाली और ओम के चेहरे पर एसिड फेंक दिया.
पुलिस ने मीरा को गिरफ़्तार करके कई धाराओं के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है.
Feature Image Source: news18