पूर्व बीजेपी विधायक, स्वामी चिन्मयानंद पर कुछ दिनों पहले वीडियो जारी करके एक लड़की ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके बाद लड़की लापता हो गई थी.

India Today की रिपोर्ट के मुताबिक़ जिस लड़के के साथ सर्वाइवर को देखा गया था उसने चिन्मयानंद से 5 करोड़ की फ़िरौती मांगी थी. पुलिस की तरफ़ से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.

लड़के और सर्वाइवर के मोबाईल फ़ोन रिकॉर्ड्स को चेक करके पुलिस ने शाहजहांपुर से दिल्ली तक उनके भागने के रूट का पता लगा लिया है. सूत्रों के अनुसार, 24 अगस्त को दोनों ने अपने फ़ोन बंद कर लिए और नए नंबर का इस्तेमाल करने लगे. पुलिस ने ये भी बताया कि सर्वाइवर ने 24 अगस्त तक अपने घरवालों से बात की.

स्वामी चिन्मयानंद ने आरोपों को साज़िश बताया
चिन्मयानंद ने उन पर लगे Sexual Harassment के आरोपों को साज़िश बताया था.
ये मेरे ख़िलाफ़ एक साज़िश है और वो लड़की भी इसका हिस्सा है. इससे पहले 4 लड़के मुझ से पैसे हथियाने की कोशिश कर चुके हैं.
-स्वामी चिन्मयानंद
सर्वाइवर, चिनम्यानंद के एस.एस.कॉलेज, शाहजहांपुर की छात्रा है. चिनम्यानंद पर FIR दर्ज की जा चुकी है.
पहले कुलदीप सिंह सेंगर को ऐसे ही केस में फंसाया गया और अब मुझे निशाना बनाया जा रहा है.
-स्वामी चिन्मयानंद
चिनम्यानंद का ये भी कहना है कि ये सब योगी सरकार को बदनाम करने के षड्यंत्र है.