21 वर्षीय भूमिका शर्मा, मिस वर्ल्ड से भी कुछ ज़्यादा हैं. उन्होंने ऐसी बॉडी बनायी है कि अच्छे-अच्छे पहलवान भी उनके सामने फ़ेल हो जायें. भूमिका वेनिस में हुई World Bodybuilding Championship जीत चुकी हैं. देहरादून की रहने वाली भूमिका ने पूरे विश्व में भारत का नाम रौशन किया है.

इस प्रतियोगिता में पूरे विश्व से 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. भारत से इसमें 27 प्रतिभागी हिस्सा लेने पहुंचे थे. इन सभी को पछाड़ कर भूमिका ने Miss World Bodybuilding का ख़िताब अपने नाम किया.

भूमिका की मां, हंसा शर्मा भारतीय महिला Weightlifting टीम की कोच हैं. पहले भूमिका की रूचि शूटिंग में थी, लेकिन धीरे-धीरे उनका रुझान बॉडीबिल्डिंग की तरफ हो गया. अब वो दिसंबर में होने वाली World Universe Championship में हिस्सा लेने की तैयारी कर रही हैं.

सरिता देवी, अश्विनी वास्कर जैसी अन्य महिलाएं भी बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में अपना नाम बना चुकी हैं. ये वो महिलाएं हैं, जो साबित कर रही हैं कि महिलाएं कमज़ोर नहीं होतीं. वो चाहें, तो कुछ भी कर सकती हैं और किसी भी क्षेत्र में अपना नाम बना सकती हैं.