उत्तराखंड में नंदा देवी ग्लेशियर फटने के बाद भारी तबाही की आशंकाएं जताई जा रही है. The Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड के चमोली ज़िले के जोशीमठ में रविवार सुबह ग्लेशियर टूटा. ग्लेशियर टूटने अलकनंदा नदी पर बने ऋषिगंगा बांध को क्षति पहुंची.

150 से ज़्यादा लोगों के लापता होने की ख़बरें आ रही है. ये मज़दूर, ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे.  

उत्तराखंड के सभी ज़िलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और गंगा नदी के पास न रहने की हिदायत दी जा रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाढ़ के पुराने वीडियोज़ शेयर करके अफ़वाह न फैलाने की अपील की है. 

NDRF, ITBP, SDRF, भारतीय वायु सेना की टीम रेस्कयू कार्य में लगी हुई हैं. उत्तर प्रदेश के रिलीफ़ कमीश्नर ने भी गंगा के पास बसे ज़िलों में अलर्ट जारी कर दिया है.