कुछ महीने पहले चीन ने ग्लास से एक पुल बना कर सारी दुनिया को चौंका दिया था. इस पुल ने सारी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ़ खींचा ही था कि Shiyan Lake पर चीनी इंजीनियरों ने 150 मीटर की ऊंचाई पर 300 मीटर लम्बा पुल खड़ा कर दिया. अपनी तरह का दुनिया का पहला ऐसा पुल है, जो दो द्वीपों को आपस में जोड़ने का काम करता है.

कांच का बना ये पुल Changsha के Shiyanhu Ecological Park में आने वाले पर्यटकों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है. यहां आने वाले पर्यटक पुल से घाटी के साथ-साथ झील की ख़ूबसूरती का नज़ारा ले सकते हैं.

हुनान यूनिवर्सिटी के डिज़ाइन डिपार्टमेंट के प्रोफ़ेसर Dr Yin Xinping का कहना है कि ये पुल एक समय में 1200 लोगों का भार सह सकता है.

इस पुल को 30 सितम्बर से लोगों के लिए खोला गया था, जिसके बाद इसे देखने के लिए लगातार यहां लोगों का तांता लगा हुआ है.

इसे डिज़ाइन करने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि ‘ये तेज़ हवा के बहने पर भी नहीं कांपेगा.’

डॉ. यिन के मुताबिक, इस पुल को बनाने के लिए Reinforced Glass की तीन लेयर का इस्तेमाल किया गया है, जिसमे हर लेयर को प्लास्टिक की एक लेयर अलग करती है. इस पर से 6 टन की एक गाड़ी भी आराम से गुज़र सकती है.