अभी-अभी गोवा से एक बेहद बुरी ख़बर सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, लंबे समय से कैंसर की बीमारी से लड़ रहे गोवा के मुख़्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का 63 साल की उम्र में निधन हो गया.
बताया जा रहा है कि बीते शनिवार दिन से ही उनकी हालात काफ़ी गंभीर बनी हुई थी. हांलाकि, इसके बाद मुख़्यमंत्री कार्यालय की तरफ़ से ट्विटर पर उनके स्वस्थ होने की जानकारी दी गई. मनोहर पर्रिकर पैनक्रियाटिक कैंसर से पीड़ित थे, जिसके चलते उन्हें 31 जनवरी को AIIMS में भर्ती भी कराया गया था और हाल ही में गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में उनका चेक-अप भी हुआ था.
इसके साथ कुछ दिनों पहले गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने मनोहर पर्रिकर को लेकर कहा था कि वो बहुत बीमार हैं और उन्हें जो बीमारी है, उसका कोई इलाज नहीं है.
हालांकि, हालत नाज़ुक होने के बाद भी मनोहर पर्रिकर विधानसभा में 2019-20 का बजट पेश करने आए. साथ ही से भी कहा था कि ‘मैं जोश में भी हूं और होश में भी हूं.’
मनोहर पर्रिकर के देहांत से राजनीतिक जगत में शोक की लहर है और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर मुख़्यमंत्री मामता बनर्जी तक ने उनके निधन पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी है:
Extremely sorry to hear of the passing of Shri Manohar Parrikar, Chief Minister of Goa, after an illness borne with fortitude and dignity. An epitome of integrity and dedication in public life, his service to the people of Goa and of India will not be forgotten #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 17, 2019
Saddened at the passing away of Goa Chief Minister Manohar Parrikar ji. He patiently endured his illness. Condolences to his family and his admirers
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 17, 2019
Extremely saddened to hear of the passing of Shri #ManoharParrikar
— Vijender Singh (@boxervijender) March 17, 2019
Man with an undying spirit.#RestInPeace pic.twitter.com/8nkX2AvKve
Union Minister Nitin Gadkari: BJP has faced a huge loss with the demise of #ManoharParrikar Ji… Apart from being a party member, he was a really close friend of mine. He isn’t with me today & I’m personally very pained by this. I am immediately leaving for Goa pic.twitter.com/tBryEpA5lv
— ANI (@ANI) March 17, 2019
Congress President @RahulGandhi pays tribute to #ManoharParrikar, tweets: “Respected and admired across party lines, he was one of Goa’s favourite sons.”
— NDTV (@ndtv) March 17, 2019
Read more: https://t.co/SN5ZjLynf2
Special coverage on NDTV 24×7 and https://t.co/hMlRpgrUU6 pic.twitter.com/taLMtCUNS0