भारत में हाल ही में सोने की क़ीमत 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई थी. सोने की बढ़ती क़ीमत को लेकर लोग परेशान थे, लेकिन अब कीमतों में आई गिरावट के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. इस बीच अफ़्रीकी देश ‘कांगो’ से भी ‘सोने’ से जुड़ी एक अनोखी ख़बर सामने आई है.
दरअसल, मध्य अफ़्रीकी देश ‘कांगो’ में एक ऐसे पहाड़ का पता चला है जिसके 60 से 90 फ़ीसदी हिस्से में सोना मौजूद होने की बात कही जा रही है. गोल्ड वाले पहाड़ मिलने की ये घटना कॉन्गो के ‘किवु प्रोविन्स’ के Luhihi गांव की है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, जब स्थानीय लोगों को इसकी भनक लगी तो हज़ारों की संख्या में ग्रामीण सोना निकालने के लिए इस पहाड़ पर दौड़ पड़े. माइनिंग साइट पर काम प्रभावित होने पर माइनिंग के कार्य से जुड़ी कंपनी को अपना काम बंद करना पड़ा. माइनिंग पर इसलिए भी रोक लगाई गई है ताकि खनिकों की पहचान की जा सके और रजिस्ट्रेशन के बाद ही वो माइनिंग कर सकें.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को स्थानीय पत्रकार अहमद अलगोहबरी ने ट्विटर पर शेयर किया था. इस दौरान उन्होंने वीडियो के कैप्शन में कांगो के निवासी आश्चर्य में पड़ गए, जब उन्हें सोने से भरे पहाड़ की जानकारी मिली’.
A video from the Republic of the Congo documents the biggest surprise for some villagers in this country, as an entire mountain filled with gold was discovered!
— Ahmad Algohbary (@AhmadAlgohbary) March 2, 2021
They dig the soil inside the gold deposits and take them to their homes in order to wash the dirt& extract the gold. pic.twitter.com/i4UMq94cEh
बता दें कि कांगो में गोल्ड माइनिंग काफ़ी आम बात है. देश के कई हिस्सों में सोना मौजूद है. कांगो में ‘गोल्ड प्रोडक्शन’ का सिस्टम बेहद लचर है. यही वजह है कि यहां से क़ीमती खनिजों की तस्करी दुनिया के कई देशों में अवैध तरीके से होने की खबरें मिलती रहती हैं.
The moment of washing the dirt and extracting the gold. #Congo pic.twitter.com/7L1V1Clm30
— Ahmad Algohbary (@AhmadAlgohbary) March 2, 2021
कांगो प्राकृतिक संसाधन के तौर पर काफ़ी समृद्ध है. यहां तेल, हीरे, खनिज और तमाम तरह की लकड़ियों के मामले में भी काफ़ी समृद्ध है. इस देश में Tin, Tungsten और Tantalum के भंडार भी हैं. फ़िलहाल कांगो सरकार ने तत्काल आदेश जारी कर खुदाई के काम पर रोक लगा दी है.