ढलती हुई शामों में जब भूख दस्तक देती है तो हमारा साथ निभाने पिज़्ज़ा साथ होता है, वो भी सिर्फ़ 30 मिनट में. चीज़, चिकन, सब्ज़ियों से भरा हुआ पिज़्ज़ा सिर्फ़ हमारी भूख ही नहीं मिटाता है, हमारे हर ज़ायके को भी भाता है. जब पिघले हुए चीज़ से सराबोर पिज़्ज़ा हमारे मुंह में जाता है तो जैसे सारी यातनाएं ख़त्म हो जाती हैं. बनाने वाले ने भी क्या चीज़ बनाई है पिज़्ज़ा!

और अब पिज़्ज़ा को और ग्लैमरस बनाने के लिए पिज़्ज़ा हट ने गोल्डन पिज़्ज़ा बनाने शुरू किये हैं, जिसकी सतह पर खाने योग्य असली सोने का वर्क है.

 

#GoldenPizza

A photo posted by Pizza Hut 🍕 (@pizzahut) on

लेकिन ये पिज़्ज़ा भारत में उपलब्ध नहीं है. अमेरिका में होने वाले सुपरबोल के समय कई कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करती हैं. उन्हीं में से एक है ये पिज़्ज़ा हट का गोल्डन पिज़्ज़ा. 100$ से ज़्यादा के इस पिज़्ज़ा को खा कर आप राजा जैसा महसूस करेंगे, लेकिन ऐसे सिर्फ़ 50 पिज़्ज़ा ही लोगों के लिए उपलब्ध होंगे.

 

It’s pizza. It’s gold. It’s real. #GoldenPizza

A video posted by Pizza Hut 🍕 (@pizzahut) on

लेकिन सोचने वाली बात ये भी है कि कई भारतीय व्यंजनों में सालों से सोना और चांदी उपयोग होता आया है.

आया मुंह में पानी?