सावन में कांवड़ महादेव पर जल चढ़ाने जाते हैं. गेरुए रंग के वस्त्र धारण कर के नंगे पैर शिवालयों तक पहुंचते हैं.

कांवड़ भी अलग रंग-ढंग अपनाकर लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं. ऐसे ही एक भक्त हैं, गोल्डन बाबा. ये बाबा जी कांवड़ यात्रा में ढेर सारा सोना पहनकर आते हैं. गोल्डन बाबा का असल नाम सुधीर मक्कर है और इनकी हरिद्वार से दिल्ली के 200 किमी के रास्ते में अच्छी खासी Fan Following है.

बाबा जी के पास 21 सोने की चेन, 21 देवताओं के लॉकेट, बाजुबंद और गोल्डन जैकेट है. कुल मिलाकर इन सो-कॉल्ड सन्यासी जी के पास 14.5 किलोग्राम सोना है. इन सबको बाबा जी अपनी यात्रा के दौरान पहनते हैं. बाबा जी पैदल नहीं, बल्कि SUV की छत पर बैठकर यात्रा करते हैं और इनके साथ 16 गाड़ियां भी चलती हैं.

बाबा जी ने अपने सोने के आभूषणों के बारे में बताते हुए कहा,

‘मेरी नई चेन में महादेव का लॉकेट है. इस बार में ज़्यादा सोना पहनकर यात्रा नहीं कर रहा हूं, क्योंकि इससे मेरी गर्दन की नसों पर और मेरी एक आंख पर बुरा असर पड़ रहा है. अगले साल मैं अंतिम बार इस यात्रा में हिस्सा लूंगा.’

सोने के आभूषणों के अलावा, बाबा जी के पास 27 लाख की रोलेक्स घड़ी भी है. बाबा के साथ BMW, 3 Fortuner, 2 Audi और 2 Innova का काफ़िला भी चलता है. यही नहीं, बाबा जी के नाम पर इंदरापुरम और गाज़ियाबाद में 2 Flat भी हैं.

बाबा जी के साथ Selfie लेने वालों की होड़ लगी रहती है. उनके भक्तों का अनुमान है कि उनकी 150 करोड़ की प्रॉपर्टी है.

Source: HT